कड़वी हवा का ट्रेलर आ चुका है जिस आप देख सकते हैं संजय मिश्रा को जोकि एक बहुत ही बूढ़े और गरीब किसान के रूप में नजर आ रहे हैं, संजय मिश्रा ने इस पिक्चर में एक बूढ़े किसान का रोल निभाया है और इसमें किसानों की भूख के दर्द को पूरा तरीके से बताया गया है| संजय मिश्रा बहुत ही महान कलाकार है जोकि हर तरह के किरदार बखूबी निभा लेते हैं अधिकतर पिक्चरों में संजय मिश्रा हास्य कलाकार के रूप में अभिनय किया है आप आने वाली इस पिक्चर का ट्रेलर देख सकता है जो कि YouTube पर इन दिनों बहुत अधिक वायरल|