दिल को छुने वाला मधुर गीत आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे ।
श्री कृष्णा का नाम सुनते ही मन में भक्ति भाव जाग्रत हो जाते है । आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे ये श्री कृष्णा भगवान का बड़ा ही सुन्दर गीत है । आप भी सुनिए ये गीत और खो जाये भक्ति भाव मे ।