जाने कोमा में इंसान के साथ क्या होता हैं | What Happen During Coma in Hindi

HOT NEWS UPDATE: आमतौर पर अगर कोई इंसान कोमा में चला जाता है तो उसे अपने आसपास की कोई बात याद नहीं होती और अगर वो ठीक हो जाए तो वो ये नहीं बता पाता की इस दौरान उसका अनुभव क्‍या था। लेकिन कैलिफोर्निया की एक लड़की ने 15 दिन कोमा में रहने के बाद जब वापसी की तो उसने अपने अनुभव बताकर सबको चौंका दिया है।

खबर के अनुसार क्‍लेयर ने ठीक होने के बाद बताया कि इन 15 दिनों में उसे शानदार अनुभव हुआ। जब वो बिस्‍तर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी उस वक्‍त कोमा की अवस्‍था में वो अलास्‍का में थी। वहां की खूबसूरत वादियों और नजारों का मजा ले रही थी। उसने देखा की चारों तरफ बर्फ जमी हुई है और पाइन के वृक्षों पर ताजी पत्तियां आ चुकी है। कुछ ही दूरी पर उसने एक हिरण भी देखा। उसका शरीर बर्फ से जम रहा था| और अधिक जानने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करके आप कोमा के बारे में कुछ अधिक जान सकते हैं|

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें आपके शरीर के ऐसे फालतू अंग जो असल में काम के हैं

Hello