टेस्टी बेस्ट रसगुल्ला बनाने की विधि बिना फ्रेश दूध। Facebook Twitter Pinterest WhatsApp HOT NEWS UPDATE: रसगुल्ला, इलायची के स्वाद वाली चाशनी में डूबे हुए नरम और स्पंजी पनीर के गोले एक पारंपरिक बेंगाली मिठाई है।रसगुल्ला हर किसी का पसंदीदा होता है। अगर खाना बनाने के शौकीन है तो इस विधि से आप भी बना सकते हैं स्पंजी रसगुल्ले।