बाजार जैसी कुरकुरी आलू टिक्की, लाल चटनी और हरी चटनी बनाने की सरल विधि। Facebook Twitter Pinterest WhatsApp HOT NEWS UPDATE: आज हम बनाएँगे बाजार मैं मिलने वाली कुरकुरी आलू टिक्की और आलू टिक्की चाट की रेसिपी और उसके साथ सर्व होने वाली खट्टी मीठी अमचूर सोंठ की चटनी और पोधिने की तीखी चटनी। रेसिपी बहुत सरल है आप इसे ज़रूर बनाए।