बालों को दोबारा उगाये व इन्हे इस तरह रोके झड़ने से | Best Hair Solution at Home

HOT NEWS UPDATE: बालों का झड़ना पुरुषों और महिलाओं में आम है, और इस समस्या को सुलझाने के लिए बहुत से लोग केमिकल्स, हेअर-प्लग का प्रयोग और यहाँ तक सर्जरी भी करवाते हैं। अगर आप प्राकृतिक रूप से अपने बालों को दोबारा उगाने के लिए तरीके खोजना चाहते हैं तो, स्कैल्प की मालिश, फायदेमंद तेल और अपने आहार में थोड़ा सा बदलाव लाकर, और बिना केमिकल के कुछ सस्ते उपचार अपनाकर आप यह कर सकते हैं।

पुरुषों में जिस प्रकार बाल झड़ते रहते हैं अर्थात मांग से बालों का झड़ना या सिर के ऊपर से बालों का झड़ना, उसी प्रकार इसमें भी पुरुषों के बाल झड़ते हैं। इस प्रकार बालों का झड़ना आम है और यह किसी भी समय यहां तक कि किशोरावस्था में भी आरंभ हो सकता है। इसके मुख्यतः तीन कारण हैं-वंशानुगत गंजापन, पुरुष हार्मोन और बढ़ती हुई आयु। महिलाओं में, सिर के आगे के भाग को छोड़कर पूरे हिस्से के बाल झड़ने लगते हैं।

वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-

वहीँ दूसरी वीडियो में देखें  रात में 2 मिनट इसे लगाए, चेहरा बेहद गोरा टाइट और खुबसूरत बना देगा

Hello