HOT NEWS UPDATE: Jio Phone Lite भारत में 399 रुपये में होगा लॉन्च, जानें और क्या होंगी स्पेसिफिकेशंस! Reliance Jio एक नए फीचर फोन पर काम कर रही है। यह फोन Jio Phone का टोन डाउन वेरिएंट होगा, जिसे Jio Phone Lite के नाम से मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्पेसिफिकेशंस क्या होंगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि कंपनी का Jio Phone Lite भी एक कीपैड फोन होगा। कंपनी ने जियो पार्टनर्स के साथ इसके लिए एक सर्वे को शुरू किया है।