hot news update in the top video base portal of india visit hotnewsupdate.com

VIDEO: देखे इन लड़कियों के हॉट लुक्स

Hot News Update: असम चुनाव के दौरान वायरल हुई एक फोटो के बाद सपना व्यास पटेल सोशल मीडिया की जाना माना नाम बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर दस लाख से भी ज्यादा फैन्स हो गए हैं। इसके बाद सपना ने एक फोटो को पोस्ट करके सभी फैन्स को थैंक्स बोला है। बता दें कि सपना एक फिटनेस ट्रेनर है। हालांकि पहले सोशल मीडिया पर वे एक अनजाना चेहरा थीं, लेकिन असम चुनाव के दौरान अंगूरलता डेका की एक फोटो वायरल हो गई। दरअसल यह फोटो अंगूरलता की नहीं बल्कि सपना की थी। इसके बाद सपना खुद सामने आईं और उस फोटो की सच्चाई को खोला। बता दें कि सपना गुजरात के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर जयनारायम व्यास की बेटी हैं।

Hello