पाकिस्तान में प्रस्तुति देने के बाद मीका सिंह भारत में हुए बैन ।
पाकिस्तान में पैसो के बदले प्रस्तुति देने वाले भारतीय गायक मीका सिंह को भारत में गाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है । मीका सिंह ने अपने प्रोफेशन को देश से पहले रख दिया और कराची में प्रस्तुति देने पहुँच गए । देखिये ये वीडियो ।