Kushal Punjabi ने की ख़ुदकुशी, Suicide करने वाले एक और Actor।

HOT NEWS UPDATE:टीवी और बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी ने सुसाइड कर लिया। कुशल पंजाबी के सुसाइड की खबर सुन इंडस्ट्री में हर कोई हैरान रह गया। एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के अनुसार, कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की है। बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। कुशल न सिर्फ टीवी बल्कि कई फिल्मों में भी काम कर चुक हैं। कुशल ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक के साथ काम किया है।

Hello