ऐश्वर्या ने लगाया सचिन को गले से अभिषेक बच्चन का बना मुंह

एक पार्टी में बच्चन परिवार ने की सचिन से मुलाकात पहले सचिन तेंदुलकर से अमिताभ बच्चन मिलते हैं उसके ठीक बाद ऐश्वर्या राय उनसे मिलने आती हैं और गले से लग जाती हैं उनके गले से लगते ही ऐश्वर्या राय के खड़े हुए पीछे उनके पति अभिषेक बच्चन का चेहरा थोड़ा उदास हो जाता है अब इस बात में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ यह तो वह लोग ही जानते हैं YouTube पर इन दिनों एक वीडियो वायरल है जिसमें यह मूमेंट आपको स्लो मोशन में करके दिखाया जाएगा और दिखाई तो यही पड़ रहा है कि ऐश्वर्या राय जब सचिन से गले लगती हैं तो अभिषेक बच्चन थोड़े से उदास हो जाते हैं

Hello