बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने वाली देसी गर्ल सुर्खियों में हैं। जी हां देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब अपनी हॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटी हैं। बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म ’बाजीराव मस्तानी’ थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब प्रियंका टीवी शो ’क्वांटिको’ और हॉलीवुड फिल्म ’बेवॉच’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
दरअसल प्रियंका ने बताया कि कुछ साल पहले एक बड़े ब्रांड के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट हुआ। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उनके सामने प्रेग्नेंट ना होने की शर्त रखी गई। इसे पढ़कर प्रियंका ने मेकर्स को करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी की वजह से प्रोजेक्ट खत्म करना बिलकुल ठीक नहीं है। प्रियंका ने मेकर्स से कहा कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर सकती हैं। इस शर्त की वजह से उनका मेकर्स के साथ बहुत झगड़ा हुआ। आखिर में मेकर्स को हार माननी पड़ी।
तब जाकर प्रियंका ने कहा कि अगर वो प्रेग्नेंसी की वजह से ठीक तरह से काम नहीं कर पातीं तो उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकते हैं। अगर वो काम कर लेती हैं और मेकर्स इससे संतुष्ट नहीं होते तो वो खुद ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देंगी।
Category: Entertainment
VIDEO: Sunny Leone – आखिर क्या है एक पोर्न स्टार की ज़िन्दगी का सच ।
VIDEO: लड़की से फ्रेंडशिप करे बस कुछ मिनटो में…
VIDEO: एक रात के लिए सनी लियोन की पेशकश 4 करोड़
VIDEO: इंटीमेट सीन के वक्त सना खान हमेशा हीरो को देती थीं ये हिदायत
‘बिग बॉस’ से सुर्खियों में आईं सना खान आने वाली इरॉटिक-थ्रिलर फिल्म ‘वजह तुम हो’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी, जिसे ‘हेट स्टोरी 3’ के डायरेक्टर बना रहे हैं और इसमें भी काफी बोल्ड सीन व इंटीमेट सीन की भरमार होगी। हालांकि पता चला है कि इंटीमेट सीन शूट करते वक्त सना हमेशा गुरमीत चौधरी को उनसे दूर रहने की हिदायत देने लगती थीं और इसकी दिलचस्प वजह भी सामने आई है।
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सना एक बार कास्ट्यूम में होती हैं और शूट के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं तो वो किसी को भी अपने पास नहीं आने देती हैं, यहां तक कि अपने को-स्टार को भी नहीं। उन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है और बताया है कि किस तरह उनकी वजह से गुरमीत चौधरी को इंटीमेट सीन शूट करते वक्त मुश्किल भरे पलों का भी सामना करना पड़ा।
सना हंसते हुए बताती हैं कि यह एक स्टुपिड फोबिया है जो हमेशा से मुझे रही है। जब मैं किसी इवेंट या शूट के लिए तैयार हो जाती हूं तो मेरे दोस्त भी मेरे पास आने से सावधान रहते हैं। मुझे मेरी ड्रेस पर क्रीजेज आने से नफरत है। फिल्म में कुछ रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसके लिए हमें इंटीमेट होने की जरूरत थी। मगर मैं गुरमीत को यह कहते हुए इरीटेट कर देती थी ‘मेरे इतने नजदीक मत आओ, मैं अपनी ड्रेस पर ब्रॉन्जर (स्किन पर लगाया जाने वाला कॉस्मेटिक लिक्विड या पाउडर) नहीं चाहती या अपने बाल नहीं खराब करने देना चाहती।’ उन्होंने मेरे साथ काफी मुश्किल वक्त बिताए हैं।’ हालांकि सना यह भी कहा कि उन्होंने शूटिंग के दौरान अपनी सारी चिंताओं को एक साइड कर काफी अच्छे पल गुजारे। आपको बता दें कि ‘वजह तुम हो’ में सना और गुरमीत के अलावा शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल जैसे सितारे भी हैं।
VIDEO: लिप्स KISS लेते समय कभी ना करें ये गलती, वरना…
VIDEO: बॉलीवुड celebs oops moment कौन कब कैसे ?
देखिये 10 बेहतरीन गेम्स जो की हो गए है banned
अगर आप गेम खेलना पसंद करते है तो यह गेम आपको बहुत पसंद आएंगे लेकिन यह गेम हो गए है banned जानिए क्यों कर दिया गया इन्हे banned और क्या था इनमे ख़ास और क्यों नहीं पहुंच पाए यह आप तक जानने के लिए देखिये वीडियो |