20 साल बाद भी सलमान खान के पुलिस थाने में बैठने का स्टाइल नहीं बदला

HOT NEWS UPDATE : हाल ही में सलमान खान को काला हिरन काण्ड में दोषी करार दिया है, उनके जज ने 5 साल की सजा सुनाई है, इस वीडियो में बताया गया है की 20 साल पहले जब सलमान खान थाने मे जिस स्टाइल से बैठे थे आज भी वे उसी स्टाइल से बैठे थे, सलमान का बैठने का स्टाइल बिलकुल भी नहीं बदला है, वे आज भी पुलिस वालो से नहीं डरते है।

बेल होने के बाद फैंस को क्या कहा सलमान ने जानने के लिए देखिये ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE:सलमान खान को हिरण शिकार मामले मे जमानत मिल गयी है.जमानत मिलते ही बाहर खड़े फैंस का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया और इशारा करके बोले जाओ और सो जाओ.

सलमान खान की 5 साल की सजा पर फैंस का रिएक्शन देखिये

HOT NEWS UPDATE:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गयी है.सजा पर बॉलीवुड के अलग अलग बयान आये है.सलमान के फैंस का भी गुस्सा फूटा है.आप भी देखिये फैंस का रिएक्शन।

राखी सावंत ने कहा की यह काला हिरन को मारने का नहीं बल्कि कोई और ही मामला है

HOT NEWS UPDATE : सलमान के सिलसिले में राखी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त है, उन पर जो केस चल रहा है वह अब तक बंद हो जाना चाहिए, सलमान के साथ और भी बहुत से लोग थे पर उन्हें तो छोड़ दिया गया पर सलमान को फ़साने की कोशिश को जा रही है और उन्होंने यह भी खा की मुझे तो यह कोई ओर ही मामला लग रहा है।

सलमान के जेल जाने के बाद भाई सोहिल की आँखों में आये आँसू देखिये यह वीडियो

HOT NEWS UPDATE : सलमान खान को 5 साल की जेल हो चुकी है, सभी को पता है की सलमान खान को काला हिरन मारने की वजह से दोषी करार दिया गए है, यह सुनने के बाद सलमान को बहुत बुरा लगा और सलमान की बहन को भी बहुत बुरा लगा, सलमान के भाई सोहिल खान की सजा के बारे में सुनते ही उनकी आँखों में आँसू आ गए।

इस लड़के ने बोला की सलमान को अगर जेल हुई तो में आत्महत्या कर लूंगा

HOT NEWS UPDATE : इस वीडियो में एक लड़का बोल रहा है की वह सलमान खा बहुत बड़ा फेन है, इस लड़के ने कहा की सलमान भाई ने मेरे दिल के छेद का इलाज़ करवाया है और अगर उनको जेल हुई तो में आत्महत्या कर लूंगा, लड़के ने सलमान के हॉस्पिटल से कराये हुए पेपर्स दिखाए और कहा की सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की थी।

तो SALMAN KHAN RACE 3 में यह करते हुए नजर आएंगे जानने के लिए देखिये यह वीडियो

HOT NEWS UPDATE : SALMAN KHAN अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 में नजर आएंगे, इस फिल्म में सलमान खा नाम सिकंदर होगा, सलमान अपने उसी अंदाज में नजर आयेगे, सलमान इस फिल्म में एक्शन, रोमांस एक्टिंग सभी करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म बहुत ही अच्छी होगी, सलमान के साथ इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकलीन, बॉबी देओल आदि नज़र आएंगे।

सलमान खान के साथ जेल मे हुआ ये सलूक

HOT NEWS UPDATE:बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गयी है|जोधपुर जेल मे उनके साथ भी वही व्यवहार किया गया जोकि बाकी मुजरिमो के साथ किया जाता है|उन्हें कोई वी आई पी ट्रीटमेन्ट नहीं दिया गया| ज्यादा जानकारी के लिए देखिये ये वीडियो|  

सलमान खान को हुई पांच साल की जेल|जानने के लिए देखिये ये वीडियो

HOT NEWS UPDATE:बॉलीवुड महानायक सलमान खान को जोधपुर हाई कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई है|गोरतलब है की मूवी हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान के ऊपर काले हिरण का शिकार का आरोप था|आज की सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें यह सजा सुनाई है|

SALMAN KHAN ने अपने घर के बाहर खड़े होकर उतारे कपडे वीडियो हुई वायरल

HOT NEWS UPDATE : यह वीडियो सलमान खान के घर के बाहर का है, सलमान के सभी फेन्स उन्हें देखने के लिए जब उनके घर के बाहेर खड़े थे तब सलमान उनसे बहुत अच्छे से बात कर रहे थे, लोगो का जोश और प्यार देखकर सलमान ने अपनी टीशर्ट उतारी और एक लड़के को दे दी।