VIDEO: ये है दुनिया की सबसे महंगी बाइक, बैठने से पहले दस बार सोचेंगे

Hot News Update: फेलाइन वन बाइक की कीमत 280,000 डॉलर (करीब 1.75 करोड़ रुपए) है। कंपनी ने अब तक कुल 50 बाइक्‍स का ही निर्माण किया है। फेलाइन वन को तैयार करने के लिए सबसे उच्चतम गुणवत्ता वाले तत्‍वों कार्बन, टाइटेनियम, ऐरोस्‍पेस एलुमुनियम और बेहतरीन क्‍वालिटी के चमड़े से बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि बाइक को बनाने से पहले चार साल का वक्‍त तकनीकी रिसर्च में लगा है।इस बाइक में तीन सिलेंडर वाला 801 सीसी पावर का इंजन, 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है, जो 170 बीएचपी का पावर देने में सक्षम है। इसका वजन मात्र 155 किलोग्राम है। फेलाइन वन का पहला मॉडल 2017 के शुरुआत में लांच हो सकता है।कंपनी का कहना है कि फेलाइन वन केवल एक बाइक न होकर तकनीकी और डिजाइन का उन्‍नत मिश्रण है।

Hello