डोपामाइन एक तरह का हार्मोन होता है जोकि हमारे शरीर में मौजूद होता है ना केवल हमारे शरीर में बल्कि हर एक जीव जंतु के शरीर में डोपामाइन नामक हार्मोन मौजूद होता है यह हार्मोन हमारे शरीर की ऐच्छिक और अनैच्छिक क्रियाओं को दर्शाता है।
डोपामाइन का हिंदी मीनिंग
यदि सरल भाषा में बात करें तो यह हमारी रुचि और सिर्फ चिड़चिड़ापन को या हमारा रुचि रखने का स्वभाव निश्चित करता है यह बिल्कुल उसी तरीके से है जैसे यदि हम एक ही फिल्म को बार-बार देखें तो हो सकता है एक से दो बार तक हमें वह फिल्म अच्छी लगेगी लेकिन एक समय बाद वह फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों ना हो हमें बोरियत महसूस होने लगेगी। Read More