सौर तूफान क्या है ? पृथ्वी कैसे बचती है सौर तूफान से।

HOT NEWS UPDATE:ब्रह्मांड में हमारी पृथ्वी बेहद छोटी सी है, फिर भी हमारी पृथ्वी पर तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अधिक तेज तूफ़ान आ जाते है, ब्रहस्पति ग्रह हमारी पृथ्वी से तेरह सौ गुणा बढ़ा है ब्रहस्पति पर आने वाले तुफानो की गति हजारो किलोमीटर प्रति घंटा होती है, वहीं सूर्य पृथ्वी से तेरह लाख गुणा बढ़ा है तो सूर्य पर चलने वाले तुफानो की गति क्या होगी, वैसे तो हमारी धरती और सूर्य का रिश्ता बेजोड़ है।

Hello