HOT NEWS UPDATE:CAA Protest in Delhi: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship (Amendment) Act, 2019) यानि सीएए (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Population Register) यानि एनपीआर (NPR) के विरोध में सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों प्रदर्शन हुआ। वजीराबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। हालत यह रही कि दिल्ली पुलिस को भी इस प्रदर्शन के कारण पीछे हटना पड़ा। हद तो यह रही कि प्रदर्शनकारियों ने दो घरों में भी आग लगा दी। वहीं एक पेट्रोल पंप को फूंकदिया गया। हिंसक प्रदर्शन में गोकलपुरी थाने में में तैनात दिल्ली पुलिस के रतनलाल की मौत हो गई। वहीं शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गये हैं। जाफराबाद रोड पर उपद्रवियों ने सड़क पर उतरकर फायरिंग की और सरेआम पिस्टल लहराई।