HOT NEWS UPDATE: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में करीबी हार का सामना करने के बाद इंग्लैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दो रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। डरबन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में केवल 203 रन पर ही रोक दिया। पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले में भी मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर निकला। दरअसल, साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे।