Kazakhstan: Plane crashed after Take-Off at Almaty Airport।

HOT NEWS UPDATE: कजाख्स्तान में अल्माटी के काजख शहर के हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक विमान दो मंजिला इमारत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 लोगों के मरने की खबर है।कजाखस्तान के उद्योग एवं ढांचागत विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, विमान अल्माटी से राजधानी नूर-सुल्तान के लिए जा रहा था। विमान ने उडान भरते ही संतुलन खो दिया और रैलिंग तोडते हुए एक दो मंजिला इमारत से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सात बजकर 22 मिनट पर हुई।

Hello