HOT NEWS UPDATE: भादों भगवान श्रीकृष्ण का प्रकटोत्सव का मास है। इस दिन भगवान विष्णु के 8वें अवतार के रूप में श्रीकृष्ण ने भादों के महीने के कृष्ण पक्ष में रोहिणी नक्षत्र के अंतर्गत हर्षण योग वृष लग्न में जन्म लिया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी भादो मास में ही आती है । जन्माष्टमी का उत्सव पूरा विश्व धूम धाम से मनाता है । इस बार कब है जन्माष्टमी और कब है पूजा का शुभ मुहूर्त जानने के लिए देखिये ये पूरा वीडियो ।