पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया । यह छठा अवसर था जब वह लाल किले से झंडा फहराया ।बता दें कि हमारे ट्विटर पोल में 75 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के भाषण को आठ से दस नंबर दिए हैं । इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में एक अभियान शुरू किया जाएगा जिसकी मदद से सभी घरों में पीने लायक पानी की पहुंच होगी । उन्होंने साथ ही लोगों से आगामी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की अपील की । बता दें कि आज देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर पूरे राष्ट्र में जोश और उत्साह है ।