हेमा मालिनी कभी फिल्मकारों की पहली पसंद हुआ करती थी लेकिन धर्मेंद्र से शादी के बाद फिल्मकारों के बीच हेमा को क्रेज काफी कम हो गया । इसी बीच हेमा मालिनी के घर इनकम टैक्स ने छापा मार कर उन्हें करोड़ों का टैक्स भरने का अल्टीमेटम दे दिया । बड़े फिल्मकारों के उदासीन रवैये से परेशान हेमा ने इस क़र्ज़ को चुकाने के लिए बी ग्रेड फिल्मों का रुख किया और उन्होंने ‘रामकली’ सहित कई ऐसी ही फिल्मों में काम किया ।
https://www.youtube.com/watch?v=euz2f0M_Yyw