बड़ी खबर :तीन तलाक बिल लोकसभा में कुछ इस तरह से हुआ पास |

तीन तलाक बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ आखिर में विपक्ष में पांच ही सदस्य बचे थे | लोकसभा में तीन तलाक बिल पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस, डीएमके, सपा और बसपा के सदस्यों ने वॉकआउट किया |जब तीन तलाक़ के आरोपियों को तीन साल की सज़ा के प्रावधान वाला क्लॉज आया तब इन पार्टियों ने वाकआउट किया| उसके पहले जो वोटिंग हुई तब सभी मौजूद थे | हालांकि बिल पर वोटिंग के दौरान जब अलग अलग क्लॉज पर वोटिंग हो रही थी तब शुरुआत में कांग्रेस और डीएमके मौजूद थी लेकिन बाद में कांग्रेस और डीएमके ने बिल के विरोध में वोट किया | जब सबसे पहली बार मत विभाजन हुआ तब सरकार से 303 लोग बिल के साथ थे तो 82 लोगों ने विरोध में वोट किया | तृणमूल कांग्रेस ने वोटिंग शुरू होने के पहले ही वॉकआउट कर दिया था | हालांकि वाईएसआर कांग्रेस ने वाकआउट नहीं किया |

Hello