कुलभूषण जाधव पर फैसले के बाद पाक के आतंक चरित्र पर लगेगी मुहर

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव पर फैसले की घड़ी का काउंटटाउन चल रहा है|2 साल से लंबी चली सुनवाई को लेकर सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा कह रहा है कि अब जाधव वाली जंग जीतेगा इंडिया|ईरान के चाबहार में बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताकर पाकिस्तान ने गहरी साजिश चली थी|

Hello