पवन खेड़ा VS संबित पात्रा || CONGRESS प्रवक्ता ने मोदी की नकल उतारी

राहुल गांधी की सम्पत्ति बेतहाशा बढ़ने पर भाजपा ने उठाए सवाल

दिल्ली के महरौली स्थित एक फार्म हाउस को लेकर दावा करते हुए कहा कि यह लगभग एक एकड़ का है। इसके मालिक हैं, राहुल और प्रियंका गांधी। इसका नाम इंदिरा फार्म हाउस है। इसे 2013 में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को किराये पर दिया गया था। इसे प्रति महीने सात लाख रुपए में किराये पर दिया गया था। पहली बार इसके लिए 40 लाख रुपए बतौर अग्रिम लिए गए थे, यह राशि ब्याजरहित थी।

पात्रा ने सवाल किए कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अग्रिम राशि पर कोई ब्याज न ले। इतना ही नहीं, फार्म हाउस की कीमत गांधी ने अपने चुनावी हलफनामे में नौ लाख रुपए बताई थी, लेकिन इससे करोड़ों कैसे कमाए गए? भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इसी फार्म हाउस से 2007-08 से 2012-13 तक तीन करोड़ रुपए कमाए गए, लेकिन वहां कोई रहता नहीं था। उन्होंने गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी डील को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। Read More

Hello