जाने मेरी कॉम की आत्मकथा | जीवन का संघर्ष और उपलब्धियां

HOT NEWS UPDATE: मैरी कॉम का पूरा नाम मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम है । यह भारत की पहेली महिला मुकेबाज (बॉक्सर) है ।इनका जन्म 1 मार्च 1983 में कांगथेई मणिपुर में हुआ । इनके माता पिता एक गरीब किसान थे और इनके 4 भाई बहन थे। वहीँ जाने-

  • मैरी कॉम का बॉक्सिंग में करियर / Mery Kom Boxing Carrier
  • पुरस्कार और उपलब्धियाँ / Mery Kom  Medals
  • मैरी कॉम के जीवन पर पुस्तक / Book On Mery Kom Life
  • मेरी कॉम के जीवन पर फिल्म / Film On Mery Kom Life

मैरी कॉम का बॉक्सिंग में करियर

बॉक्सिंग में दिलचस्पी लेने के बाद मेरी कॉम जी- जान से इसकी तैयारी में लग गई। 1998 में मणिपुर के बॉक्सर डिंगको सिंह ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इससे मेरी कॉम को बहुत प्रेरणा मिली। घरवालों को मनाना इतना आसान नहीं था।

मणिपुर में बॉक्सिंग को पुरुषों का खेल समझा जाता था। उन्होंने अपने घर वालों को बिना बताए ही बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। वो देर रात तक बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस करती रहती थी। सन 2000 में मैरी कॉम ने विमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप मणिपुर में जीत हासिल की।


पुरस्कार और उपलब्धियाँ

  • 2009 – राजिव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित
  • 2010 – सहारा स्पोर्ट्स अवॉर्ड द्वारा “स्पोर्ट्स विमेन ऑफ द ईयर” पुरस्कार से सम्मानित
  • 2012 – लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता
  • 2014 – एशियाई खेलों में सवर्ण पदक विजेता
  • 2018 – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वीरांगना पुरस्कार से सम्मानित

मैरी कॉम के जीवन पर पुस्तक

मेरी कॉम की आत्मकथा “Unbreakable” के नाम से प्रकाशित हुई है, जिसे उन्होंने डीनो सरटो के साथ लिखा है। इस पुस्तक को हार्पर कोलिन्स ने 2013 में प्रकाशित किया है।


मेरी कॉम के जीवन पर फिल्म

मेरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म का नाम “मेरी कॉम” था जो 2014 में आई थी। प्रियंका चोपड़ा ने उसमे मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था|


वहीँ दूसरी वीडियो में देखें ( सबसे तेज़ दिमाग वाला आदमी )

Hello