HOT NEWS UPDATE:आसमान में तारों को निहारना भला किसे अच्छा नहीं लगता होगा लेकिन अगर आपको भी यही लगता है कि तारे हमेशा चमकने की बजाये थोड़ी-थोड़ी देर में चमकते हैं तो ये सच नहीं है। असल में तारे हर समय प्रकाशमान होते हैं और तारे टिमटिमाते हुए दिखने का भी एक कारण है। तारों से निकलने वाली रोशनी को हमारी आँखों तक पहुँचने के लिए बहुत लम्बा सफर तय करना पड़ता है। इसे वायुमंडल में मौजूद अवरोधों को पार करना होता है और इसी वजह से तारों की रोशनी रास्ते में विचलित होती रहती है। वायुमंडल में मौजूद हवा की बहुत-सी परतें इस रोशनी के मार्ग को बदलती रहती है जिसकी वजह से तारों की रोशनी कभी हमारी नजरों के सामने आ जाती है और कभी गायब हो जाती है। यही कारण है कि हमेशा एक समान तरीके से चमकने वाले तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो देखने के लिए उपर की तरफ स्लाइड करें-
वहीँ दूसरी वीडियो में देखें ऐसे सवाल जिनका जवाब आपके लिए जानना जरुरी हैं-